शिवानंद बागले
रसड़ा(बलिया)। कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी गांव के समीप शुक्रवार की रात करीब 7 बजे तेज रफ्तार मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। आनन फानन में साइकिल सवार को अस्पताल लाया गया जहां साइकिल सवार युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी 40 वर्षीय हरिंद्र कन्नौजिया साइकिल से चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टीकादेवरी नगपुरा गांव में किसी मित्र के यहां निमंत्रण पर जाने के लिए घर से निकले थे। वे गांव से जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे तभी कोटवारी की तरफ से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार हरिंद्र को जोरदार टक्कर मारते हुये अनियंत्रित होकर पलट गयी। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग घायल को सीएचसी लाये जहां पर डाक्टरों ने हरिंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने लेकर चली गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।