चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने व कोविड के नियमो का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिले के आला अधिकारी
जिलाधिकारी बलिया इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक बलिया राज करने नय्यर जिले के अन्य अधिकारियों संग मुरली छपरा ब्लाक के मुरली छपरा स्कूल, भगवान पुर स्कूल व बहुआरा स्कूल में अपने अल्प समय के संबोधन ले जरिये समझाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्भीक होकर आप लोग अधिक से अधिक मतदान करे और दूसरे लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करे। किसी लोभ व बहकावे में न आये। अपने अधिकार का प्रयोग कर अधिक से अधिक लोग मतदान करे, कोई घर मे न रहे । कहा कि कोविड से बचने के लिए 15 साल से ऊपर सभी लोग टीकाकरण अवश्य करा लें किसी पैनिक के चक्कर मे न पड़े और टीका अवश्य करा लें।
पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कहा कि आने वाले तीन मार्च को निर्भीक होकर चुनाव में अपना मत का प्रयोग करें। किसी के मत को कोई प्रभावित न करें। आपसी सौहार्द बनाकर अपना वोट डाले। नियमों का उलंघन न करें, नहीं तो कितना भी बड़ा कोई क्यो न हो कार्यवाई से नहीं बच पायेगा। मैं चाहूंगा कि यहाँ उपस्थित सभी लोग कम से कम 20 -20 लोगो को जागरूक करे और अधिक से अधिक मतदान करे। इस अवधि में आपको कोई लालच देता है दबाव देकर वोट डालने को कहता है या किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करते हो तो पुलिस को सूचित करें। कार्यवाई जरूर किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह, क्षेत्रधिकारी बैरिया अशोक मिश्र, भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय पवन पासवान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार यादव , बी डी ओ राम कुवर यादव, लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता, सचिव मनोज राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संचालन रविन्द्र यादव ने किया।