जितेन्द्र उपाध्याय
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गाव के पास 24/25 की रात नहर किनारे खेत में हत्या कर फेके गए बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता के शव के मामले पुलिस हत्यारों तक पहुँच गयी है। युवक की हत्या को प्रेम प्रपंच में हुई हत्या की तरफ इंगित करने व पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्यारों ने उसके लिंग भी काट दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर नगरा एसओ को भी जल्द खुलासे की हिदायत दी थी। सूत्रों की माने तो हत्या के मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस जल्द ही घटना का अनवारण भी कर सकती है। हत्या का कारण पट्टीदारी में हुआ विवाद बताया जा रहा है।
बता दे कि 25 जनवरी की सुबह बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे खेत में अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी घंटो बाद मुन्ना गुप्ता निवासी बड़ागांव के रुप मे शिनाख्त हुई थी। इस मामले में मृतक के भाई मोहन गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने मनियर थानाध्यक्ष को तहरीर दिया था जिसमें दर्शाया था कि मेरा भाई मुन्ना गुप्ता रसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेकहां में रिस्तेदारी की शादी समारोह मे शरीक होने गया था । सोमवार को फोन से हुई बात में बताया था कि मैं बस से लौट रहा हूं ।साथ में मुर्गा, प्याज, मसाला लेकर आ रहा हूं। रात भर हम लोग इंतजार किए लेकिन वह नहीं आया ।घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक , एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंची गये। एसपी ने मातहतों को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।