नवीन सिंह
पकड़ी। थाना क्षेत्र के तेनुही गांव में रविवार की रात दो युवकों के बीच आरएम प्रसंग को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वह गजर तक पहुँच गया और एक युवक की 55 वर्षीय मां की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे कि तेनुही गांव में गुलशन पुत्र मुखदेव राजभर गांव के यादव बस्ती में एक शादी समारोह में खाना खाने गया था। वही गांव का ही एक युवक विपिन राम भी मौजूद था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हुई और दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। जहां कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अपने अपने घर भेज दिया। घटना के बाद घर लौटे विपिन कुछ लोंगों को लेकर गुलशन राजभर के दरवाजे पर पहुंच गया और गाली गलौज शुरू कर दिया। अभद्रता का कारण जानने निकली गुलशन की मां उमावती देवी पत्नी मुखदेव राजभर के साथ लोंग हाथापाई और मारपीट करने लगे। इसी बीच विपिन राम के पक्ष के लोंगों ने उमावती का बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गिर कर बेहोश हो गई। इससे वहाँ हड़कम्प मच गया। इसबीच मौका पाकर विपिन का साथ आये लोग भाग निकले। उमावती के परिजन उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर रवाना ही गए।लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। उधर मृतका के पुत्र उपेंद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।