लखनऊ। भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जालौन जिले की कालपी विधानसभा से छोटे सिंह, अम्बेडकर नगर की कटेहरी से अवधेश द्विवेदी, कुशीनगर जिले की तम्कुहीराज डॉ.असीम कुमार, आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा से प्रशांत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
पूर्वांचल में निषाद पार्टी का प्रभाव
संजय निषाद ने कहा, यूपी की 403 में से 15 सीटें भाजपा के साथ गठबंधन के तहत मिली हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की हैं जबकि पश्चिम से भी कुछ सीटें मिली हैं। बदलते राजनीतिक समीकरणों की वजह से हम कुछ सीटों पर बदलाव चाहते हैं। संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना जनाधार बनाया है, और खास तौर पर गोरखपुर, बलिया, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, बांदा, हमीरपुर और इटावा जिलों में उसका खासा प्रभाव है।