ब्रेकिंग न्यूज

लापरवाही : बच्‍चों को दिया जा रहा ये सिरप जांच में हुआ फेल, पाबंदी से पहले ही हो चुका है वितरित

लखनऊ। बच्चों को दि‍या जाने वाला एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन सिरप जांच में फेल हो गया है। ताज्जुब की बात है कि जांच रिपोर्ट आने के पहले ही यह सिरप सरकारी अस्पतालों में वितरित भी किया जा चुका है। इससे सरकारी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट आने के बाद भी एक साल तक अफसरों को दवा रिप्लेसमेंट की सुध नहीं रही। करीब एक साल बाद अब कॉरपोरेशन की तरफ से दवा वापस लौटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। हिंदुस्तान अखबार में छपी रिपोर्ट की माने तो एजिथ्रोमाइसिन 100 एमजी सिरप का करीब 2,78,720 आर्डर अकेले लखनऊ के लिए किया गया था।

गले के संक्रमण के लिए प्रयोग में आता है सिरप

बच्चों को गले व अन्य संक्रमण से निजात दिलाने के लिए एंटीबायोटिक सिरप एजिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा इस दवा की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों में होती है। बदलते मौसम में बड़ी संख्या में बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों को एंटीबायोटिक सिरप एजिथ्रोमाइसिन ही दिया है। 

     रिपोर्टस की माने तो सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति की जिम्मेदारी उप्र मेडिकल सपलाइज कारपोरेशन की होती है। अस्पतालों में आपूर्ति के लिए एजिथ्रोमाइसिन सिरप क्रय किया गया। कंपनी ने सिरप की आपूर्ति की। 24 नवम्बर 2020 को लैब में हुई जांच में दवा मिसब्रांड मिली। ऐसी दशा में कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा ने दवा के इस्तेमाल न करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कंपनी को जल्द से जल्द बदलकर दवा उपलब्ध कराने के लिए कहा था।

जांच से पहले खप गई दवा

एजिथ्रोमाइसिन 100 एमजी सिरप का करीब 2,78,720 आर्डर अकेले लखनऊ के लिए किया गया था। दवा की आपूर्ति वेयरहाउस में हुई। इसके बाद अस्पतालों ने जरूरत के मुताबिक दवा मांग ली। मरीजों में उसका वितरण भी शुरू हो गया। इस दौरान दवा की गुणवत्ता परखने के लिए जांच के नमूने एकत्र किए गए थे। जो कि मानकों के हिसाब से नहीं मिला।

जांच 2019 में हुई और पाबंदी दो साल बाद

सिरप की जांच 2019 में हुई। रिपोर्ट जनवरी 2020 में आ गई। अफसरों को पूरे साल सिरप की वापसी व रिप्लेसमेंट (बदलने) की सुध नहीं रही। करीब एक साल गुजरने के बाद कारपोरेशन के अफसर ने सिरप बदलने के लिए आदेश जारी किया। करीब दो साल में सरकारी अस्पतालों में दवा काफी हद तक खप चुकी है। दवा जैसे मामले में अफसरों की सुस्ती जारी है। इसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। source: live hindustan.com

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments