दिग्विजय सिंह
नगरा, बलिया। नगरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बाजार के नगरा बिल्थरारोड मार्ग स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी कर जल मिश्रित 134 शीशी नकली बंटी बबली शराब के साथ सेल्समैन संग दो को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज मय हमराह बुधवार को बाजार में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि देशी शराब के लाइसेंसी दुकान पर जल मिश्रित नकली शराब बेंची जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह व उनकी टीम को बुला लिया। इसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दुकान पर छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान 134 शीशी ब्रांड बंटी बबली जल मिश्रित शराब, एक प्लास्टिक के बोतल में 2.5 लीटर जल मिश्रित शराब, 29 ढक्कन , 42 खाली शीशी, 155 नकली बारकोड व एक प्लास्टिक के डिब्बे में 14250 रुपए नकद बरामद किया। टीम ने इस धंधे में लिप्त सेल्समैन सुधीर जायसवाल निवासी पथरहट थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया व कर्मचारी रामगोविंद निवासी धुंधई बाजार, थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकरण में दुकान के अनुज्ञापी विशाल जायसवाल निवासी दिलेजाकपुर जनपद गोरखपुर को भी आरोपित किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है।