उत्तर प्रदेश

जाने किस शहर में कौन से चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, बलिया में 3 मार्च को है मतदान

लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता की घोषणा कर दी है। प्रदेश में 7 चरणों मे विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने है। देखा जाय तो पिछले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों में मात्र एक दिन का फर्क है।

पहला चरणः 10 फरवरी 2022

जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.

दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022

जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

तीसरा चरणः 20 फरवरी 2022

जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

चौथा चरणः 23 फरवरी 2022

जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2022

जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.

छठा चरणः 03 मार्च 2022

जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.

सातवां चरणः 07 मार्च 2022

जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.

चुनाव परिणामः सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च 2022 को आएंगे।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments