जिला जवार

बलिया: एक ही परिवार में चार लोगों को छोटी चेचक होने की खबर पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, जांच कराकर दवा कराया वितरित

अभयेश मिश्रा 

बेल्थरारोड,बलिया। क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों में छोटी चेचक निकलने की खबर  मिलते ही संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय स्वास्थ महकमा एलर्ट हो गया।  सीएचसी सीयर अधीक्षक ने मेडिकल टीम भेजकर दवा वितरित कराया। एक ही परिवार  विजेन्दर यादव, सिंजू, प्रतिमा, परमदेव को छोटी चेचक निकलने  की सूचना मंगलवार मिलने के  बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने तुरन्त स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एनएमए वीरेन्द्र कुमार, बीएचडब्लू सुमित कुमार व ज्योति को पहाड़पुर भेजकर चेचक से संक्रमित परिवार में दवा वितरित कराया और आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दिलवाया।

 अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि स्मालपॉक्स यानी छोटी चेचक की बीमारी एक संक्रामक रोग है जो साफ- सफाई की कमी की वजह से फैलता है। यह वैरिसेला जोस्टर वायरस की वजह से फैलता है। इसमें पूरे शरीर पर चकते और लाल दाने उभर आते है । दाने निकलने पर शरीर मे खुजली होने लगती है और उन दानों से पानी निकलने लगता। साफ-सफाई न होने के अभाव में इसका संक्रमण बढ़ सकता है। इसमें दवा के साथ-साथ साफ -सफाई रखना अनिवार्य है।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments