क्राइम

मुन्ना गुप्ता हत्याकांड: चचेरे/मौसेरे भाई ने पुराने विवाद को लेकर उतारा था मौत के घाट


बृजेश सिंह

बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गाव के पास 24/25 की रात नहर किनारे खेत में हत्या कर फेके गए बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता के शव के मामले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने शनिवार को मामले का सफल अनवारण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मुन्ना की हत्या उसके चचेरे/मौसेरे भाई ने दो के साथ मिलकर पुराने विवाद को लेकर किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 1 जैकेट, 3 मोबाइल, एक बाइक सहित एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। शब्दभेदी ने शुक्रवार को ही इस घटना में पुलिस की सफलता की खबर चलाई थी।

    बता दे कि 25 जनवरी की सुबह बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर लोहटा गांव के पास नहर किनारे खेत में अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी घंटो बाद मुन्ना गुप्ता निवासी बड़ागांव के रुप मे शिनाख्त हुई थी। युवक की हत्या को प्रेम प्रपंच में हुई हत्या की तरफ इंगित करने व पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्यारों ने उसके लिंग भी काट दिए थे। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने  5 टीमें गठित कर घटना को जल्द खुलासे की हिदायत दी थी। टीमों में थानाध्यक्ष मनियर, नगरा, एसओजी सर्विलांस के एक्सपर्ट शामिल थे। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी। 

    एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी ने मुन्ना हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुन्ना और उसके चचेरे/मौसेरे भाई अमित गुप्ता के बीच कुछ समय पहले ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर अमित गुप्ता अपने भाई भरत गुप्ता के साथ शिवकुमार राजभर के साथ उसे सबक सिखाने की प्लानिंग की। उसके बाद 24 जनवरी को जब मुन्ना अपने रिस्तेदारी से घर आ रहा था तो वह बड़ागांव बस स्टेशन पर रात्रि साढ़े 8 बजे उतरा तो वहां पहले से मौजूद अमित और शिवकुमार राजभर उसे शराब पिलाने के लिए लोहटा स्थित दारू के ठेके पर ले गए। जहां ओर दारु आईने और पिलाने के बाद उसे बगीचे की तरफ ले गए और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

    पुलिस ने शनिवार की सुबह रामजीत बाबा के मंदिर से पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी गिरफ्त में ले लिया है। टीम में मदन पटेल थानाध्यक्ष मनियर, संजय सरोज थानाध्यक्ष नगरा, प्रभारी SOG उ0नि0 अजय यादव, हे0का0 आलोक सिंह, हे0का0 वेदप्रकाश दूबे, का0 अनिल पटेल, का0 राकेश यादव, का0 विजय राय, का0 कृष्ण कुमार सिंह सर्विलांस टीम से का0 रोहित यादव, का0 विनोद रघुवंशी, का0 विकास सिंह शामिल रहे।

 

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments