नेशनल

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ अपनी मातृभाषा को विशेष महत्त्व देना अनिवार्य है :डॉ.अंजू लता

 

*विश्वनाथ चारिअलि राष्ट्रभाषा प्रबोध विद्यालय परिचालना समिति के दो दिवसीय हिंदी दिवस समारोह का सफल समापन

संतोष कुमार महतो

असम। प्रदेश के विश्वनाथ जिले में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में जुड़े शैक्षणिक संस्थान  हर वर्ष की भांति  इस बार भी विश्वनाथ चारिआलि  राष्ट्रभाषा प्रबोध विद्यालय परिचालना समिति ने 14 और 15 सितंबर में दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाएं | कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विश्वनाथ चारिआलि के आमबाड़ी में स्थित संस्थान के प्रागंण में हिंदी दिवस  के शुभ अवसर पर प्रातः संचालन समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण स्थल में उन्हें एक फुलाम गामोछा से सचिव संतोष कुमार महतो ने स्वागत किया और इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय विद्यालय के प्रधान शिक्षक सूर्यनारायण पांडे ने की|  

  हिंदी दिवस समारोह के साथ संबंध रखकर प्रतियोगिता  कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वनाथ महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सह आचार्य गीता वर्मा ने किया| प्रथम कार्यक्रम में चित्रांकन, कविता आवृत्ति और भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50  से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया| प्रतियोगिता में विचारक मंडल के रूप में क्रमशः रूमी प्रभा दास, पूरबी बोरा, सत्यप्रकाश गुप्ता,सुरेंद्र कुमार साहनी और सत्य गोपाल पाल मौजूद थे। पूर्वोत्तर हिंदी साहित्य अकादमी, विश्वनाथ जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा ने   सभा का उद्बोधन करके  अतिथियों को स्वागत किया और संचालन समिति के सचिव संतोष कुमार महतो ने संस्थान का परिचय पर प्रकाश डाला| इसके बाद विश्वनाथ महाविद्यालय के मेधावी  विद्यार्थी  रोशनी कुमारी गुप्ता ने *हिंदी हमारी जय हिंदी हमारी वारी वारी जाउँ मैं हिंदी पे वारी* स्वागत गीत गाकर साहित्यिक वातावरण का सृजन किया| 

     कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित तेजपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ.अंजू लता ने हिंदी भाषा और मातृभाषा के ऊपर सारगर्भित भाषण देकर  सभी को मातृभाषा के साथ हिंदी भाषा को लेकर आगे बढ़ने की आह्वान की और इस कार्यक्रम के लिए संचालन समिति को धन्यवाद दी| विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित चारिआलि एकाडेमी  के अध्यापक चंद्र लुईटेल ने हिंदी महत्व के ऊपर प्रकाश डालें | सभा में विशिष्ट अतिथि  उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि यंत्र प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के निदेशक के के नागले  और  निमंत्रित अतिथि  बापूजी हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरी प्रसाद उपाध्याय ने हिंदी भाषा के साहित्य चर्चा और हिंदी भाषा के लेखों को अन्य मातृभाषा में अनुवाद करने के ऊपर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए | 

     इसके बाद कार्यक्रम की सार्थकता बढ़ाने के लिए मुख्य वक्ता  डॉ. अंजू लता एवं विशिष्ट वक्ता चंद्र लुईटेल को  प्रशस्ति पत्र , उपहार और  समिति के पत्रिका महाबाहु दर्पण से अभिवादन  किया गया | मैट्रिक और बारहवीं 2021 वर्ष के परीक्षा में हिंदी विषय में लेट अंक प्राप्त 13 विद्यार्थी को फुलाम गामोछा, अभिनंदन पत्र और उपहार से सम्मान  किया गया , क्रमशः बारहवीं के विद्यार्थी के नाम  रोशनी कुमारी गुप्ता, खुशबू खातून, वेदिका गुप्ता मैट्रिक के विद्यार्थी के नाम निकिता गुप्ता, अंजली साह, निकी सुतिया, आयुष कलवार , जेरिफा खातून, समीर गुप्ता, एंजेल डुंगडूंग, अनीशा बरला, तृप्ति गुप्ता और नंदनी साहनी है| मंगलवार को आयोजित चित्रांकन , कविता आवृत्ति और भाषण प्रतियोगिता में कुल 34 विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया|इसके बाद सभा के अध्यक्ष ने प्रभुनाथ सिंह ने  अध्यक्षीय   भाषण में कहा कि सभी को हिंदीतर भाषी क्षेत्र में हिंदी भाषा को प्रचार प्रसार कर  जन-जन तक पहुंचाना चाहिए और  इसभाषा के प्रति स्नेह करना एक राष्ट्र की सेवा है | साथी एक रोजगार की भाषा है  |  

    इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय विद्यालय आमबाड़ी के  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य फटीक बोरा, निमंत्रित अतिथि  विश्वनाथ महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सह आचार्य गीता वर्मा, समिति के  मुख्य सलाहकार हरिप्रसाद ठाकुर , सलाहकार बजरंग रौनियार, सुरेंद्र कुमार साहनी, सत्य प्रकाश गुप्ता , समिति के  सदस्य लोकनाथ शास्त्री ,बंदना दास ,धरित्री राय बरुआ, समाजसेवक गौरीकांत झा, पत्रकार वेद दीप उपाध्याय,  प्रचारक अनवारा बेगम ,शिक्षक बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, संजय गुप्ता,अध्यापिका रूमी प्रभा दास,  सीमा गुप्ता, चित्रकार सत्य गोपाल पाल मौजूद थे |अंत में  समिति के  सलाहकार मनीषा पाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का सफल समापन हुआ |संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय विद्यालय आमबाड़ी के प्रधानाचार्य  सूर्यनारायण पांडे ने की |

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments