क्राइम जिला जवार ब्रेकिंग न्यूज

बलिया: पत्नी ने ही कराई थी विनोद सिंह की हत्या, बार-बार जमीन बेचकर पैसे को बर्बाद करने से थी आहत

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार में 4 दिन पूर्व हुए अधेड़ की निर्मम तरीके से की गयी हत्या का पुलिस ने मंगलवार सफल अनावरण कर दिया है। बार बार जमीन बेचकर पैसा उड़ाने से आहत मृतक विनोद सिंह की पत्नी ने ही बदमाशों से अपने पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्त व उसकी निशानदेही पर मृतक की पत्नी व रेकी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि बीते गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में भीमपुरा निवासी विनोद सिंह 55 की अपने मकान के अहाते में धारदार हथियार से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी गयी थी। सुबह दुकानदारों ने दुकान खोलने के बाद पीछे गए तो उनके शव को खून से लथपथ देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस के साथ स्वाट टीम भी हत्या का खुलासा करने में लग गयी। उस दिन बाजार व गांव के सीसीटीवी खंगाले जाने लगे। अंततः सर्विलांस के जरिये पुलिस हत्या की वजह और सूत्रधारों तक पहुँच गयी।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा एएसपी, सीओ रसड़ा मो फहीम के निर्देशन में 11.06.2024 को सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक  विश्वनाथ यादव तथा एसओजी प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम व थाना भीमपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ भीमपुरा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया गया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बेलौझा के तरफ जाने वाले मार्ग पर बाहरपुर पुलिया पर बैठे है मुखबीर की सूचना के आधार पर 01 नफर अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी सुरूआँ मिसिरपुर थाना फत्तनपुर जिला प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष को समय 03.25 AM बाहरपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया तथा मोटर साइकिल स्पेलेण्डर को धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर घटना मे शामिल जयप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराज यादव निवासी कल्यानपुर चरौंवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, अनिता सिंह पत्नी विनोद सिंह निवासी भीमपुरा नं01 थाना भीमपुरा जनपद बलिया (मृतक की पत्नी) को घर पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया

घटना का कारण- मृतक विनोद सिंह के द्वारा अपनी जमीन को बार-बार बेचा जा रहा था जिसका विरोध उसकी पत्नी अनीता सिंह करती थी तथा अनीता सिंह मृतक विनोद सिंह से अलग मुंबई में रहती थी विनोद सिंह लगातार अपनी जमीन/प्रापर्टी बेंच कर गलत कार्यो में बर्बाद कर रहा था ।मृतक की पत्नी अनीता सिंह को लगा कि सारी जमीन/प्रापर्टी ऐसे ही बेच देगा, तो उसने सुनील सिंह, अजय चौहान और सन्नी चौहान के साथ मिलकर मारने की योजना बनाई । ₹200000 पर बात कर विनोद सिंह की हत्या के लिए बात कर ली जिसमें 50 हजार नकद दी थी बाद में एक लाख रुपये उनके खाते में भेज दी थी। अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 6.06.2024 की शाम को भीमपुरा पहुंचकर मृतक के कटरे में फास्टफूड( चाउमिन आदि) की दुकान करने वाले जयप्रकाश यादव से मिले, जयप्रकाश यादव ने इनको लोकेशन बताया और पहचान कराई उसके बाद घर के पीछे से करीब 11 बजे रात्रि में हाता में घुसकर विनोद सिंह की गला रेत कर हत्या कर भाग गए।

मुम्बई में ही रची गयी हत्या की साजिश: विनोद सिंह की हत्या की साजिश मुबंई में ही रची गयी। जहां से मृतक की पत्नी ने विनोद की हत्या ले लिए साजिश रचते हुए बदमाशों को अपने पति की सुपारी दी और खुद को बचाने के लिए अपने मकान के एक दुकानदार को इस साजिश में मृतक की पहचान कराने और रास्ता बताने के लिए शामिल कर लिया। सूत्रों की माने तो घटना के बाद  एक कमरे देने की बात पर दुकानदार और मृतक की पत्नी में सौदा तय हो गया। और वह घटना के दिन हमलावरों की रेकी करने का काम किया। और खुद अनिता मुंबई में बैठकर वहां से हत्या का खेल खेल डाला। खुद परिजनों और पुलिस से अपने पति के मृत्यु की खबर मिलने के बाद आई।

मृतक की पत्नी के मोबाइल ने ही खोला हत्या का राज: सूत्रों की माने तो विनोद की पत्नी के मोबाइल से ही हत्यारों का राज खुलकर सामने आया। पुलिस द्वारा उसके मोबाइल की जांच की गई तो परत दर परत हत्या के राज पुलिस के सामने आने लगे।

1. मु0अ0सं0 112/2024 धारा 302/120बी भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा बलिया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम- निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया, उ0नि0 श्री अजय यादव एसओजी प्रभारी बलिया , थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह थाना भीमपुरा,
उ0नि0 श्री वरुण कुमार राकेश थाना भीमपुरा, हे. का. रोहित कुमार सर्विलांस टीम, हे.का. जसबीर सिंह SOG टीम, हे.का. राकेश कुमार यादव SOG टीम, हे.का. लवकेश पाठक SOG टीम, का0अर्जुन यादव सर्विलांस टीम, का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम, का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम, का0 श्याम कुमार SOG टीम, का0 महेश कुमार SOG टीम, का0 शशि भूषण SOG टीम ,का0 मंजीत यादव SOG टीम, का0 रमेश चौहान थाना भीमपुरा, का0 सत्यम मौर्या थाना भीमपुरा, म0का0 प्रियंका थाना भीमपुरा, का0 चालक उमेश यादव थाना भीमपुरा बलिया

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments