नगरा,बलिया। थाना क्षेत्र के चचया गॉव में गुरुवार की देर रात बर्थडे पार्टी में ससुराल आये युवक को दोस्त ने गोली मार दी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस दोस्त को रात में पकड़ कर थाने लायी । जख्मी युवक की सास की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दी ।पुलिस के मुताबिक आरोपी के उपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
नगरा थाना क्षेत्र के चचया निवासी जयनारायण सिंह की पुत्री की शादी रसड़ा थाना क्षेत्र के मुडासन निवासी आनंद सिंह उर्फ सोनू सिंह 35 के साथ हुई है । जयनारायण सिंह के यहां गुरुवार की रात बर्थडे पार्टी थी । सोनू सिंह अपने दोस्त मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के जय सिंहपुर निवासी सतीश सिंह उर्फ बबलू के साथ ससुराल में बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था । खाने पीने के बाद दोनों दोस्तों में किसी बात पर बहस हो गयी और बब्लू ने सोनू पर असलहे से गोली चला दी ।गोली सोनू के पैर में लग गयी ।गोली की आवाज पर पार्टी में भगदड़ मच गयी । किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस बब्लू को पकड़ कर थाने लाई और घायल सोनू को इलाज के लिये अस्पताल भेजा ।सोनू की सास रमावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया ।
