ब्रेकिंग न्यूज

UPTET पेपर आउट प्रकरण में अबतक की बड़ी कार्यवाई, पीएनपी सचिव किये गए निलंबित, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार


लखनऊ। 
यूपी में TET 2021 का पेपर लीक होने के मामले में मंगलवार को सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है।  सस्पेंड रहने के दौरान संजय उपाध्याय लखनऊ में यूपी बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय से अटैच रहेंगे। उधर एसटीएफ ने पेपर छापने वाली एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पेपर आउट के मामले में अबतक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  बता दे कि 28 नवम्बर को यूपीटेट 2021 की प्राइमरी व जूनियर के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन कुछ जालसाजों ने रात में ही पेपर आउट कर दिया दिया था। जिसके बाद सरकार ने पेपर को निरस्त कर दिया। इस मामले में सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए इनमें शामिल लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसटीएफ लगातार छापेमारी कर तह तक पहुँचने में जुटी हुई है। अब तक मामले से जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शासन ने इस मामले में पीएनपी के सचिव संजय उपाध्याय पर भी बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया। सरकार यह मान रही है कि उन पर ही परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक मानी है।

आरोपी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक अनूप प्रसाद

प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

STF की नोएडा इकाई ने दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार किया है। SP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि  अनूप प्रसाद की दिल्ली के ओखला में प्रिंटिंग प्रेस है। वह मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। दरअसल, थाना सूरजपुर में STF ने 5 प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। जांच में पता चला है कि कोलकाता, नोएडा, दिल्ली में स्थित कई प्रिंटिंग प्रेस में TET की परीक्षा के प्रश्न पत्र छपवाए गए थे। इससे पहले बागपत से भी एक आरोपी को STF ने गिरफ्तार किया है।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments