न्यूजडेस्क। प्रदेश के कासगंज जिले के थाने में हुई एक मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कानपुर में भी पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला।सामने आया है। बताया जा रहा है है कि चोरी के आरोप में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र उर्फ कल्लू को पुलिस ने 14 नवंबर को उठाया था। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने थाने ले जाकर इतना पीटा की उसकी हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत देख कल्याणपुर थाने की पुलिस ने जितेंद्र को 15 नवंबर को उसकी बहन को सुपुर्द कर दिया। घर पर हालत ज्यादा बिगड़ने पर 16 नवंबर की सुबह परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर पिटाई के गहरे जख्म भी दिखायी दे रहे हैं।
चोरी के आरोप के पकड़े गए मृत युवक की फाइल फोटो
पुलिस की बर्बरता से आक्रोशित परिजन और मोहल्ले के लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिसवाले पूरे मामले पर लीपापोती की कोशिश में जुटे हैं। पुलिस का अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पीटने से हालत बिगड़ी तो थाने से छोड़ा
आईआईटी सोसायटी माधवपुरम चालीस मडैया निवासी गोमती देवी ने बताया कि उनकी बस्ती से सटी पॉश कॉलोनी में रहने वाला एक शख्स बहू-बेटियों को छत से नहाते हुए देखता था। बेटे जितेंद्र उर्फ कल्लू (35) ने इस बात का विरोध किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर खुन्नस रखने वाले ने झूठे चोरी के मुकदमे में उनके बेटे को फंसा दिया। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने उनके घर पर दबिश देकर 14 नवंबर को उनके बेटे कल्लू को हिरासत में लिया था। थाने में उसकी खूब पिटाई हुई। देर रात बहन मानसी खाना देने थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी सुपुर्दगी में छोड़ दिया था। सोमवार रात को कल्लू की हालत बिगड़ी और मंगलवार सुबह हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मृतक की मां गोमती, बहन मानसी और भाई किन्ना ने कहा कि मृतक जितेंद्र उर्फ कल्लू के शरीर पर पिटाई के निशान पुलिस की बर्बरता से पिटाई की गवाही दे रहे हैं। पूरा शरीर ऊपर से लेकर नीचे तक काला पड़ा है। पीठ से लेकर पांव तक डंटों और बेल्ट से पीटने के निशान हैं। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से कल्लू की मौत हुई है। परिजनों ने कल्याणपुर थाना पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थानेदार अशोक कुमार दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
डीसीपी और एसीपी मामले की जांच करने पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मौके पर डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति को जांच करने के लिए मौके पर भेजा। डीसीपी और एसीपी कल्याणपुर मौके पर पहुंचे हैं। वे आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम के दौरान तैनात आरआरएफ के जवान
जितेंद्र उर्फ कल्लू की मौत से तनाव का माहौल है। किसी तरह समझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों और मोहल्ले वालों के आक्रोश को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। रैपिड रिएक्शन फोर्स (RRF) को भी तैनात किया गया है।
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
बृजेश सिंह बलिया। बसपा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक का घर चोरों ने खंगाला । चार कमरों का ताला तोड़कर चोर कई लाखों के गहने व नकदी लेकर चले गए है। लखनऊ से शनिवार की शाम लौटने के बाद पूर्व विधायक कमरों का टूटा ताला और बिखरे सामान देख अवाक रह […]
नवीन सिंह पकड़ी। थाना क्षेत्र के मुजही स्थित बहेड़ा नाले में गुरुवार को एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन घण्टो बाद भी उसकी पहचान न हो सकी। पुलिस शव को जिला मर्चरी घर भेज […]
दिग्विजय सिंह नगरा, बलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को सुबह बगल के कालेज में पढ़ने जा रही छात्रा का गांव के ही कुछ मनबढ युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया। अपहरण की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पीछा कर सिंगही चट्टी से छात्रा सहित एक अपहर्ता युवक को […]
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.
DisagreeAgree
I allow to create an account
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.