उत्तर प्रदेश

गांधी जी ने जीवन पर्यंत स्वालंबन, आत्मनिर्भरता एवं स्वच्छता का संदेश दिया : मस्त

 विनोद कुमार 

सिकन्दरपुर (बलिया)। गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के सेंट्रल हॉल में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि गांधी जी का पूरा जीवन एवं चिंतन मौलिक रूप से भारतीय परंपराओं मान्यताओं एवं यहां के प्रकृति पर आधारित था। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वालंबन, आत्मनिर्भरता एवं स्वच्छता का संदेश दिया। सत्य व अहिंसा के पथ पर चलकर नर सेवा को ही नारायण सेवा के धर्म का मूल मंत्र बताया।

    गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि गांधी जी ने राष्ट्रीय आंदोलन में आमजन को अन्याय के विरुद्ध उठ खड़े होने तथा उनका प्रतिकार करने के साथ-साथ स्वच्छता चरखा तथा कुटीर उद्योग आदि रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया, जिससे भारतीय समाज समृद्ध एवं आत्मनिर्भर हो सके। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह नें गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सिकन्दरपुर क्षेत्र की मिट्टी में जन्मे, पले, बढ़े एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ संजय कुमार राय एम्स नई दिल्ली, डॉ प्रदीप कुमार राय किडनी विशेषज्ञ ओपल हास्पिटल वाराणसी, डॉ आनन्द कुमार चौधरी  आयुर्वेद संकाय बीएचयू वाराणसी, डॉ रामजी सिंह पूर्व अध्यक्ष होम्योपैथिक परिषद भारत सरकार, डॉ सुधेन्दू शेखर शर्मा कैंसर विशेषज्ञ एवं डॉ बी पी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सदर अस्पताल बलिया का सम्मान करते हुए इन्हें अपने क्षेत्र का गौरव बताया तथा जनपद के नौजवानों को इन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने तथा अपने जीवन को मानवता एवं देश की सेवा में लगाने की अपील की।

 समारोह में सम्मानित होने वाले स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे डॉ संजय कुमार राय डॉ प्रदीप कुमार राय, डॉ आनन्द चौधरी, डॉ रामजी सिंह, डॉ बी पी सिंह ने भी अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला समारोह को मुख्य रूप से सुरेश सिंह, बैजनाथ पाण्डेय, रणजीत राय, दयाशंकर भारती, डॉ मोहनकांत राय, विमल कुमार राय, संजय कुमार राय, गणेश सोनी, रविंद्र वर्मा, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार राय तथा संचालन भोला सिंह ने किया।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments