उत्तर प्रदेश

बलिया में छात्र कर्फ्यू : छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन, सीएमएस को हटाने पर डटे रहे

 


बृजेश सिंह

बलिया। ज़िला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने जनपद के विभिन्न बाजारों में बंदी के साथ जुलूस निकाला। बलिया शहर में दुकानें बंद कराने में छात्रों का समूह सफल रहा। हालांकि पुलिस फोर्स भी उनके द्वारा अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर दिखाई दी। सिकंदरपुर में छात्र कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार भी कर ली। भीमपुरा में भी दुर्गा सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने बैनर तले जुलूस निकाली। इस दौरान कुछ समय तक के लिए आवागमन भी बाधित रहा।

भीमपुरा में एसएचओ को पत्रक देते छात्र नेता

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के छात्र कर्फ्यू के आह्वान पर जिले के अधिकांश बाजारों में व्यापारी बंधुओं के सहयोग तथा विभिन्न सामाजिक तथा बार एसोसिएशन के समर्थन से जुलूस निकालते हुए बाजारों को बन्द कराया। बलिया सदर बाजार, चौक के साथ साथ रानीगंज बैरिया, सहतवार, रेवती, बांसडीह, बेरूआरबारी, सुखपुरा, भीमपुरा नंबर एक, सिकंदरपुर सहित संपूर्ण रूप से सभी नगर बाजार तथा देहात के बाजार में जुलूस छात्र कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए छात्र नेता एक्टिव दिखाई दिए। कुछ बाजारों में बंदी तो कुछ में जुलूस निकालकर छात्र कर्फ्यू को सफल बनाया।

छात्रों की मांग है कि 1- भ्रष्ट सी एम एस को बर्खास्त किया जाए। 2- सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस बन्द हो। 3- तीन साल से अधिक समय से कार्यरत डाक्टरों का स्थानांतरण हो 4- सी एम एस पर गलत व्यवहार के लिए मुकदमा दर्ज हो। 5- छात्र नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस हों। जब जनपद के विभिन्न हिस्सों से छात्र आमरण-अनशन स्थल की ओर आ रहे थे तब पुलिस ने दर्जनों छात्र नेताओं को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया गया ताकि आमरण-अनशन तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही इस लड़ाई को कमजोर किया जाए और जनता को यूं ही समस्या में छोड़ दिया जाए।

सिकंदरपुर में पुलिस गिरफ्त में छात्र नेता

दादर डिग्री कालेज सिकंदरपुर के छात्र नेताओं के नेतृत्व में छात्रों ने स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर शुक्रवार को सीएमएस के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों का समूह नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद कराने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस छात्र नेताओं को अपने गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर चली गई। गिरफ्तार होने वालों में बृजेश यादव, अजीत यादव, सुमन्त तिवारी, घनश्याम गोंड, मार्कण्डेय यादव, अतुलेश यादव, शशिकांत यादव, शहजाद अंसारी, अनिकेत साहनी आदि शामिल रहे।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments