जिला जवार

बलिया: सफ़ाईकर्मी के जिम्मे बच्चों का भविष्य सौंप गायब हो जाते है शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल

बृजेश सिंह 

बलिया। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकारें तमाम कवायदे करती है, लेकिन शिक्षकों के जुगाड़ और विभागीय तालमेल के आगे सारी कोशिशें पटरी पर दौड़ने से पहले ही उतर जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही एक नजारा यूपी के बलिया जनपद के बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय आदर का देखने को मिला है। जहां बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी संभालने वाले शिक्षक विद्यालय से गायब है और विद्यालय की साफ सफाई करने वाले सख्स के हाथों  पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य सौंप दिए है। सूत्रों की माने तो इसके पीछे उनका जुगाड़तंत्र हावी रहता है। और हो भी क्यों न ? उनके निलंबन पर भी लड़ाई लड़ने वाले कुछ शिक्षक नेता जो है। अभी हाल ही में एक शिक्षक के निलंबन पर आंदोलित होकर उसका निलबंन वापस कराया। इसके पीछे शिक्षा विभाग की कमजोर कड़िया कहें या फिर उनकी पारदर्शिता। सवाल खड़े हो रहे हैं।


  बता दे कि सरकार स्कूल में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति व शिक्षण कार्य को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरणा एप सहित कई नियमावली बनाई गयी उसको फॉलो करने के लिए प्रदेश से लेकर जिले तक कमेटियों का गठन और क्रियान्वयन किया गया, लेकिन नतीजा वही रह गया। इसका जीत जागता उदाहरण आज बलिया जिले के शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबरी के प्राथमिक विद्यालय आदर की वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। वहां तैनात तीन शिक्षक विद्यालय से गायब थे। विद्यालय पर तैनात रसोईया व सफाईकर्मी विद्यालय की बागडोर सम्भाल रहे थे। कुछ क्लास के बच्चें घूमते हुए दिखायी पड़ रहे थे। एक क्लास में एक युवक बच्चों को पढ़ाते हुए देखा गया। जब उससे और बच्चों से पूछा गया है तो उसने बताया कि वह सफाई वाला है। शिक्षकों की गैरहाजिरी में बच्चों को पढ़ाने का काम करता है।

 अब विद्यालयों में सफाई, झाड़ू मारने वाले, खाना बनाने वालों के हाथों बच्चों का भविष्य सौंप गुरुजी अघोषित हॉलीडे का मजा लेगे तो प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कहां तक हो पायेगा ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इनके पीछे कहीं न कहीं विभाग की उदासीनता कहिए या फिर जुगाड़तंत्र का हावी होना भी है। हालाकिं इसी दौर में इन्हीं विद्यालयों में बहुतेरे शिक्षक शिक्षिकाएं है जिनके स्थानांतरण मात्र से बच्चे व अभिभावक रो पड़ते है। ऐसे विद्यालयों की भी संख्या कम नहीं है, जहां कोरोना काल मे ही नहीं आम दिनों में भी उनके यहां बच्चों की संख्या अच्छी खासी रहती है। आज तो कोरोना काल मे सब आने यहां नो एडमिशन का बोर्ड लगा बैठे है। उपस्थित संख्या पर भी इतरा रहे है। पर आज परिषदीय विद्यालयों में दिखने वाली संख्या एकाएक खान से उमड़ पड़ी है यह बात सभी जानते है। लेकिन कुछ के चलते पूरे महकमे को दागदार होना पड़ता है। इसके पीछे भी शिक्षा विभाग ही जबाबदेह है।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments