काम की खबर

लेखपाल के 8085 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 7 जनवरी से आवेदन होंगे शुरु

लखनऊ। लेखपाल  की नौकरी के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुधवार के दिन शुभ रहा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 पद पर लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  आवेदन 7 जनवरी 2022 से प्रारंभ होगा। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।


कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी परीक्षा (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी। लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। 

शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 
भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज – प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो। आयु सीमा -18-40 वर्ष

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments