
अपने भव्य स्वागत से अभिभूत शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि पार्टी आलाकमान जिस व्यक्ति को भी टिकट देगी। हमें उसके पक्ष में तन मन धन के साथ जुड़कर काम करते हुए जनपद बागी बलिया की सातों सीटों को समाजवादी पार्टी की झोली में डालना है।
सिकन्दरपुर में भव्य स्वागत कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई का काफिला समाजवादी पार्टी जनपद मुख्यालय बलिया के लिए रवाना हो गया। बताते चलें कि सिकन्दरपुर नगर से लेकर बलिया समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय तक दर्जनों जगहों पर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सपा जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद वहां पर भी भव्य स्वागत कार्यक्रम व कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय सभी नेता मौजूद रहेंगे।