घटना दुर्घटना

बलिया : जीवित्पुत्रिका व्रत पर स्नान के दौरान डूबी बालिकाएं, एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी

बृजेश सिंह 
बलिया जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान सैकड़ो व्रती महिलाओं के साथ बच्चे और कम उम्र की बालिकाएं बुधवार की शाम को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सरयू नदी के कुड़िया घाट पर गई थी। स्नान करते समय पांच बालिकाएं नदी के गहरे पानी में डूबते देख महिलाओं ने  शोर मचाना शुरु कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह तीन बच्चियों को डूबने से बचा लिया, लेकिन नदी की तेज धारा की वजह से दो पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह रीना के शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि गोल्डी की तलाश में अभी पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के छाडऩ में कुडिय़ा घाट पर राजा गांव खरौनी की सैकड़ों महिलाएं स्नान करने पहुंची थीं। इस दौरान रीना (१४) पुत्री रामदेव, गोल्डी (१४) पुत्री रामजी यादव, नितू (१३) पुत्री छोटे लाल, खुश्बू (१२) पुत्री योगेंद्र यादव, प्रीति (१२) पुत्री राजकुमार यादव अचानक डूबने लगीं।तटवर्ती मल्लाह एवं अन्य लोग जबतक इन्हें बचा पाते रीना और गोल्डी नदी की धारा में समा गई।

मौके पर एसडीएम दुष्यंत मौर्य, तहसीलदार प्रवीण सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय के साथ ही अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैँ। गोताखोरों एवं तटवर्ती मल्लाहों के माध्यम से डूबी बालिका की तलाश की जा रही है।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments