बृजेश सिंह
बलिया। जनपद में इस बार की दीवाली के पर्व में खाकी एक नए अंदाज में दिख रही है। “गरीबों के साथ हैप्पी” दीवाली का आगाज कर पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को भी राह दिखा दी। उनके निर्देश कहे या उठाये गए अनुकरणीय कदम मातहतों ने भी उसी राह की तरफ रुख कर दिया। दीवाली का बोनांजा गिफ्ट पाकर चहकने वाले ही नहीं देखने, सुनने वाले भी इस पहल की सराहना कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा दिपावली त्योहार की पूर्व संध्या पर अनाथ आश्रम मे जाकर छोटे-छोटे बच्चों को उपहार, फल व मिठाई देकर दिवाली मनायी गयी। दीये जलाकर बच्चों के साथ दीपोत्सव भी किया। बच्चों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना। उनके साथ दीवाली की खुशियां शेयर करते हुए अपनेपन का एहसास कराया और बोला “हैप्पी दीवाली”। उनके निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थानाप्रभारी द्वारा गरीबों बीच जाकर दीवाली के उपलक्ष्य में मिठाई, सामाग्री आदि देकर खुशियों के पल को आत्मसात किया। अपनों के बीच खाकी द्वारा इस नेक कार्य को देखकर गरीब व अनाथ बच्चे फुले नहीं समा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी,सीओ सिटी, शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र,चौकी इंचार्ज ओकडेनगंज राजीव कुमार पांडेय की टीम ने शहर के हर उस स्थान पर जाकर गरीबो को मिठाई व उपहार दिये, जहां ऐसे लोग बैठे रहते है ।
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस टीम ने रोडवेज बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन,महाबीर गढ़ी मंदिर,बालेश्वर जी मंदिर के सामने,भृगु मंदिर आदि जगहों पर बैठकर भीख मांग कर गुजारा करने वालो को मिठाई दी गयी । वही इनके साथ रहने वाले छोटे बच्चों को गिफ्ट मे फुलझड़ी आदि पटाखे दिये गये
भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकरियां नहर पर गरीबों को थानाध्यक्ष आर एस नागर व उनकी पुलिस टीम द्वारा मिठाई, दीवाली की कुछ सामग्री भेंट की गयी। गरीब पुलिस का दीवाली गिफ्ट पाकर अंदर ही अंदर आह्लादित हो रहे थे।
उभांव इंस्पेक्टर अविनाश सिंह व चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने बेल्थरारोड में स्थित डाकबंगले के समीप जीवन यापन करने वाले निराश्रित बच्चे व महिलाओं के बीच जाकर मिठाई, दिया व पटाखे वितरित किया और उन्हें “हैप्पी दीवाली” बोला। पुलिस के इस दरियादिली को देख उनकी खुशी के ठिकाना नहीं रहा।