* बलिया में अबतक साढ़े 10 लाख को लगी है वैक्सिन (1+2) ।
* करीब डेढ़ लाख लोगों को ही लग सकी है दूसरी डोज।
* कैम्प में उमड़ रही है भीड़, वैक्सिन खत्म होने से लौटना पड़ता है वापस।
बृजेश सिंह
बलिया।प्रदेश सरकार द्वारा सितंबर माह के कोरोना मेगा वैक्सिनेशन डे में सोमवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित गांवो में भी कैम्प लगाकर लोगों का टीकाकरण किया गया। गावों में लगने वाले कैम्पों में दिखायी देने वाली बेतहाशा भीड़ यह बयां कर रही है कि जनपद की एक बड़ी आबादी वैक्सिनेटेड नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आज पूरे जनपद में 54 हजार 738 लोगों को वैक्सिन लगाई जा चुकी है।
क्या माह में 4 या 5 कैम्प लगाकर वैक्सिनेशन पूरा करा पाना संभव है। कैम्पों में उपस्थित लोगों की माने तो महीने में लगने वाले कैम्पों की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि सभी का वैक्सिनेशन तेजी हो सके। बहुत ऐसे लोग भी है जो कैम्पों में कई घंटों बैठने के बाद भी खाली हाथ लौट जाते है। कुछ कैम्पों में वैक्सिन लगवाने के लिए झगड़े भी हो जा रहे है। पुलिस को जाकर मोर्चा सम्भालना पड़ रहा है।
सितंबर माह में सोमवार को पहला मेगा वैक्सिनेशन डे था। कोविन की साइट पर रात्रि 9 बजे दिए गए आंकड़े की माने तो पूरे प्रदेश में आज 31 लाख 62 हजार 544 व बलिया में 54738 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी है। अब तक पूरे जनपद में में वैक्सिनेटेड लोगों की संख्या की बात करें तो वह 10 लाख 47 हजार 48 है जिसमें फर्स्ट डोज वाले 8 लाख 92 हजार 887 और सेकेंड डोज वाले 1 लाख 54 हजार 161 लोग शामिल है। जनपद की जनसंख्या के लिहाज से अभी बड़ी आबादी वैक्सिनेशन से वंचित है। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फ़र्स्ट डोज व सेकेंड डोज लगाने का कार्यक्रम चलता रहता है फिर भी गांवो में लगने वाले कैम्प में उमड़ी लोगों की भीड़ यह बता रही है कि चुनिंदा तिथियों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी।
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
बृजेश सिंह बलिया। आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा को लेकर भीमपुरा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। साथ ही त्योहारों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने की अपील की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी […]
लखनऊ। 26 इंस्पेक्टरों का डिप्टी एसपी पद पर हुआ प्रमोशन। ◆विनोद कुमार शर्मा, उदय प्रताप सिंह DSP बने ◆अजय कुमार चौहान, रीता शुक्ला DSP बनीं ◆बृजेंद्र सिंह भडाना, संजय कुमार वर्मा DSP बने ◆सुधीर कुमार त्यागी, प्रेम नारायण तिवारी DSP ◆कौशल किशोर चौधरी, सुनील शर्मा DSP बने ◆श्याम बहादुर सिंह ,संजीव कटियार DSP बने ◆नर […]
मनोज गुप्ता बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने एक साथ 6 थानों के 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाईन भेज दिया। इसके अलावा पुलिस लाइन से एक महिला कांस्टेबल को चितबड़ागांव भेजा गया है। सूत्रों की माने तो लाइन में भेजे गए कॉन्स्टेबलों की गिनती अपने अपने थाने के खास सिपाहियों में […]
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.
DisagreeAgree
I allow to create an account
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.