दिग्विजय सिंह
नगरा, बलिया। नगरा पुलिस की शनिवार की कार्यवाई पर बाजार के लोग सवाल उठा रहे है। जिस बहादुरी से एक तरफ थानाध्यक्ष व एसआई ने अपनी अपनी टीम लेकर 8 डकैतों को असलहे के साथ पकड़ने की बिसात बिछा रहे थे उसी रात वहां से 500 मीटर दूर बाजार में ही एक दुकान के शटर का ताला चटकाकर नकाबपोश चोरों ने 18 हजार नकदी उड़ा ले गए। जिसकी सच्चाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कह रहे है। क्या ऐसी है नगरा पुलिस की हनक कि नहर चौक पर दबिश दे रही है और इससे बेअन्दाज चोर कुछ ही दूरी पर अपनी घटना को अंजाम दे रहे है। जबकि पिकेट ड्यूटी भी चंद कदमों पर लगायी जाती है।
 |
|
पुलिस ने 8 अभियुक्तों को डकैती का प्लान बनाते हुए नहर चौक पर शनिवार की रात्रि में दबोच लेते है। नहर चौक पर घेराबंदी का मतलब नहर पर चारों किनारों से पुलिस ने दबिश दी होगी। जाहिर सी बात है कि चारों किनारों से नगरा पुलिस बड़ी टीम ने घेराबंदी की होगी। घंटो पहले और घण्टो बाद तक इलाका पुलिस की गिरफ्त में रह होगा। ऐसे में घोड़ा चौक और घोसी रोड पर स्थित नहर के बीच मेडिकल दुकान शटर का ताला तोड़कर चोरी होना लोगों के समझ से परे है। पुलिस की हूटर या उसकी मौजूदगी ही अपराधियों के कान खड़े कर देती है फिर भी चोरी होना लोगों के जेहन में सवाल कर रहा है।
जानकारी अनुसार बाजार में नगरा घोसी मार्ग पर देवभूषण पांडेय की निजी मकान में पांडेय मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान संचालित हैं। मकान के दुसरे तल पर किराएदार रहतें हैं। नीचे दुकान चलती है। घटना की रात मकान मालिक दवा की दुकान बंद कर सोने चले गए। किराएदार दुसरे तल पर सो रहे थे। रात में चोरों ने कुंडी चटका कर काउंटर में रखा 18 हजार नकदी को चुरा लिया। घटना को अंजाम देते समय चोरों ने दुसरे तल पर जाने के लिए बनी सीढी के चैनल को रस्सी से बांध दिया था। सुबह जब दुकान खोलने के लिए दुकानदार पहुंचे तो गेट की कुंडी टूटी हुई देख सन्न रह गए। अंदर देखा तो काउंटर अस्त व्यस्त था। रुपए गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोस दो चोर दिखाई दे रहें है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। एक तरफ रात में चोरी की घटना और उसी रात पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के दावे लोगों के गले से नहीं उतर रही है। क्योंकि आधे दर्जन से ऊपर बाइक की चोरी के अलावे घर एवं दुकान में हुई चोरियों के वजह से क्षेत्रीयजन अब पुलिस को ही सन्देह की नजर से देख रहें।