भीमपुरा। क्षेत्र के कुशहा ब्राह्मण में स्थित कन्हैया स्मारक महाविद्यालय में नए प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से डॉ अनिता सिंह को प्रबंधक मनोनित किया गया। प्रबन्ध समिति के नवनयुक्त प्रबंधक डॉ अनीता सिंह को प्रबंधक पद पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक नृपेंद्र मोहन सिंह ने कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रबंधक ने कहा कि महाविद्यालय में शीघ्र ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नए पाठ्यक्रम आरम्भ करने के लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही हमारा फोकस विद्यार्थियों से सम्बन्धित समस्याओं के उचित समाधान पर होगा।इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपेन्द्र मोहन सिंह, हर्षिता कौशिक, रीतिका सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष सिंह, शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
