भीमपुरा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को भीमपुरा पुलिस को पूर्व में हुए चोरी के मामले में चार अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली।
बतादे कि एक माह पूर्व भीमपुरा स्थित ठाकुरजी के मंदिर से चोरों ने दुर्गा प्रतिमा से सोने की नाथिया व दोनों आंख की पुतली निकाल ली थी वही दूसरी जगह से बिजली के टावर का लोहे का प्लेट चोरी हुआ था। जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग इब्राहिमपट्टी के पास खड़े हैं इसकी सूचना पर एसआई वीरेंद्र प्रताप दुबे हम हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर चारों लोगों को पकड़ लिया। जमा तलाशी के दौरान उनके पास से 8 बोरों में करीब 3 कुंतल लोहे का प्लेट, सोने की नथिया और मूर्ति की सोने की आंखों की पुतलियां बरामद हुई। पूछे जाने पर आरोपियों ने अपना नाम थाना क्षेत्र के ही प्रेमरजा निवासी सत्यम मिश्रा पुत्र छेदी मिश्रा, सैदपुरा निवासी हिमांशु पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय, भिंड निवासी जितेंद्र पासवान पुत्र रामबदन व रामशरण यादव पुत्र चंद्रभान बताया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान करते हुए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। टीम में हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, बृजेश सिंह, राकेश यादव रहे।
