उत्तर प्रदेश

बलिया : विद्युत विभाग का अनोखा प्रदर्शन, गांधी जयंती पर बिजली चोरी रोकने व बकाया भुगतान के लिए निकाला जन जागरण अभियान

कुमार सत्यम 

बलिया।  गांधी जयंती पर विद्युत बिभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। तेज बारिश के बीच उर्जा मंत्री का टोपी पहनकर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करने के लिए जन जागरण अभियान निकाला। लोगों को समय से बिजली का बिल भुगतान करने व बिजली की चोरी को रोकने की अपील की। बिजली चोरी बंद करो, समय से भुगतान करो, 24 घंटे बिजली लो का नारा लगाया। जन जागरण यात्रा कार्यालय से निकलकर टीडी कालेज चौराहा, मिड्ढी चौराहा होते हुए रेलवे परिसर आदि स्थानों पर निकाली गयी।

   विद्युत विभाग की ओर से दो अक्तूबर को विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय पर संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्युत विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे और विद्युत चोरी  रोकने का संकल्प लिया। उसके बाद लोगों को जागरुक करने के लिए शहर में जागरूकता रैली भी निकाली। तेज बारिश के बीच विद्युत ऑफिस से होकर पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से अपील की।

 अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय चंद्रकेश उपाध्याय ने बताया कि आज महात्मा गांधी जी का जन्मदिन है। आज इस अवसर पर हम जनता से यह अपील करेंगे कि अब विद्युत चोरी करना बन्द कर दें। समय से बिजली बिल का भुगतान करें। जिससे कि 24 घंटा निरन्तर बिजली मिल सके। बलिया में 55 करोड़ की ऊर्जा आ रही है जबकि 12 करोड़ ही राजस्व प्राप्त हो रहा है। बाकी 43 करोड़ की उर्जा हमारी लॉस में जा रही है। जन जागरुकता रैली में सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Unknown

aaj light nhi aae ye bhi news bnaiye