जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम स्थानीय श्रीनाथ जी मठ परिसर के मैदान का अवलोकन किया। साथ ही हेलीपैड बनाने के लिए समीप में श्रीनाथ बाबा मठ होने के कारण अन्य सुविधाएं सुलभ होने पर चर्चा की गई। तत्पश्चात कृषि मंडी परिसर पकवाईनार स्थित रामदल सूरजदेव पीजी कालेज प्रांगण डायट परिसर का भी निरीक्षण किया। सभी स्थानों की साफ सफाई व अन्य सुविधाओं से लैस रखने के निर्देश दिये गए। ताकि आवश्यकतानुसार कहीं भी मुख्य मन्त्री जी का कार्यक्रम कराया जा सके। प्रभुदयाल महन्थ कौशलेन्द्र गिरी एवम नपा कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी के देखरेख में साफ सफाई एवम जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है।
रसड़ा(बलिया) आगामी 17 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रसड़ा में संभावित आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को जिला एवं तहसील के अधिकारियों के साथ रसड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। श्रीनाथ मैथ परिसर सहित पकवाईनार में डायट व एक महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। वैसे योगी जी के आगमन की ज्यादातर संभावनाएं श्रीनाथ मठ में ही दिख रही है। क्योंकि श्रीनाथ परिसर में युद्ध स्तर पर सफाई एवं जल निकासी करायी जा रही है। ताकि सुविधानुसार कार्यक्रम करने में असुविधा न हो।
Subscribe
Login
0 Comments