भीमपुरा। थाना क्षेत्र के सिकन्दरापुर चट्टी पर गुरुवार की रात्रि में तीन दुकानों का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के किराने का सामान के साथ तीन लैपटॉप, 34 हजार रुपये नकदी ,1 इनवर्टर बैटरी पार कर दिया है। चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। पीड़ितों ने चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।
सिकन्दरापुर गांव के लल्लन यादव की किराने की व नीरज यादव की जनसेवा की दुकान चट्टी पर स्थित एक मकान में है।जनसेवा की दुकान में ही बरेवां निवासी मृत्युंजय यादव की बड़ौदा यूपी बैंक का सीएसपी केंद्र भी चलाते है। गुरुवार की शाम को सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि में चोरों ने दोनों दुकानों और एक गोदाम के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा खाद्य सामग्री, लैपटॉप, इनवर्टर बैटरी पैसा लेकर चले गए। शुक्रवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। इसकी जानकारी लोगों ने दुकानदारों को दी। आनन फानन में दुकानदार अपनी दुकान पर पहुँचे तो देखा कि किराने की दुकान व गोदाम से सामान गायब था रेक पर रखे समान को भी नहीं छोड़ा था। दुकानदार ने बताया कि लगभग दो लाख के समान जिसमें दाल, चीनी, तेल, पशु पराग आदि सामग्री के साथ ही 20 हजार नकदी रखी थी। कल ही बाजार करके समान लाया था। जनसेवा केंद्र से दो लैपटॉप इनवर्टर, बैटरी,केबल दो हजार रुपया नकदी, सीएसपी केंद्र से एक लैपटॉप व 12 हजार रुपये नकदी आदि गायब था।
चोरी की इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव वालों की माने तो दो तीन दिन पहले भी मोटर की चोरी हो चुकी है। आये दिन चोरी की छोटी बड़ी घटनाओं से लोगों की नींदें हराम होने लगी है। चोरी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर छानबीन कर रही है।
