जिला जवार

पूर्व पीएम चन्द्रशेखर के अस्पताल के शुरु होने की उम्मीदें जगी, डीएम ने किया निरीक्षण

भीमपुरा,बलिया।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर द्वारा उनके पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी में करोंङो की लागत से बना विशालकाय अस्पताल अपने अस्तित्व में आने की उम्मीद बन रही है। शासन के निर्देश पर बुधवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सीडीओ संग अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और इसके बारे में ग्राम प्रधान से जानने का प्रयास भी किया।

बतादें कि जिला मुख्यालय के पश्चिमी छोर पर स्थित इब्राहिमपट्टी में पूर्व पीएम चन्द्रशेखर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव देखते हुए 1952 में इस विशालकाय अस्पताल की नींव रखी।जिसका शिलान्यास समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण ने अपने हाथों किया था।जिसके बाद चन्द्रशेखर ने धीरे धीरे इस अस्पताल को मूर्तरूप देने में लग गए।जो करीब 1980 में जाकर पूरा हुआ जिसके बाद कुछ डॉक्टरों की टीम आकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी।लेकिन छः महीने बाद धीरे धीरे बुनियादी सुविधाओं के अभाव में चिकित्सक यहाँ से हट गए और अस्पताल बंद हो गया।आज करीब चार दशक से यह अस्पताल शासन-प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है।कोरोना काल के दौरान से ही अस्पताल को चालू करने का प्रयास शासन स्तर से किया जा रहा है।करीब एक साल के भीतर जिले जिम्मेदार अधिकारी दर्जनों बार अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं।यहाँ तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बलिया कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे, तभी बलिया के जनप्रतिनिधियों ने यहां मेडिकल कालेज की मांग की। जिसपर तत्कालीन विधायक धनंजय कन्नौजिया ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर द्वारा बनवाए गए अस्पताल का हवाला देते हुए उसे उपयोग में लाने की सिफारिश की।

जिस पर मुख्यमंत्री का सकारात्मक रुख रहा।वही राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की थी।करीब एक सालों से लगातार स्थलीय निरीक्षण होने से क्षेत्र वासियों में उम्मीद की किरण जग गई है।वही बुधवार को स्थलीय निरीक्षण करने पहुची जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अस्पताल के हर तल का निरीक्षण किया और कहा कि यह अस्पताल सुसज्जित तरीके से बनाया गया है।इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीपीआरओ यतेंद्र सिंह, एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments