बलिया। पुलिस अधीक्षक ने तीन निरीक्षकों व दो उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। भीमपुरा एसएचओ सत्रुघ्न कुमार को मोनिटरिंग सेल में भेजते हुए पुलिस लाइन से विकास चन्द्र पांडेय को निरीक्षक की कमान सौंपी है। उप निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को दुबहड़ तो पवन को पकड़ी की कमान सौंपी है।
