बलिया। भीमपुरा पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। थाने की दो टीमें दो अलग अलग स्थानों से अबैध शराब कारोबारी और चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बैटरी चोर के पास से अबैध तमंचा, कारतूस व चोरी की बैटरी व अबैध शराब कारोबारी के पास से 20 लीटर अबैध अपमिश्रित शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाने की दो टीमें दो अलग अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही। भीमपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास शाहपुर टिटिहा से उसी गांव के निवासी राहुल सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह को धर दबोचा। उसके पास से चोरी की एक बैटरी, एक 315 बार का अबैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। वहीं थाना क्षेत्र के ही सिकन्दरापुर मोड़ के पास से अहिरौली निवासी वीरेन्द्र तिवारी को पकड़ लिया। उसके पास से 20 किलो अपमिश्रित शराब और शराब बनाने की सामाग्री बरामद की है। सूत्रों की माने पुलिस की गिरफ्त में आया शराब कारोबारी काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें उसके यहां कई बार छापेमारी भी कर चुकी है। छापेमारी के बाद अबैध शराब का कारोबार कुछ दिनों के लिए बन्द रहता है इसके बाद फिर अपने चर्मोत्कर्ष पर होता है। चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीरेन्द्र दुबे व उनकी टीम और शराब कारोबारी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, का0 सन्तोष यादव, विशनवीर चौधरी शामिल रहे।