ब्रेकिंग न्यूज

नगरा क्षेत्र में अप्रशिक्षित डॉक्टरों की भरमार ! जिम्मेदार मौन

दिग्विजय सिंह नगरा। क्षेत्र में बाजार से लेकर गावों तक अप्रशिक्षित डॉक्टरों की भरमार  है। आलम यह है कि प्रत्येक गांव में अप्रशिक्षित डाक्टरों के क्लिनिक चल रहे हैं। बिना किसी डिग्री के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े हर मर्ज का इलाज इनके यहां होता है। मरीज थोड़ा ठीक भी है और इनके इलाज से अगर वो बीमार पड़ जाए तो भी इन्हें कोई परवाह नहीं है। इन अप्रशिक्षित डॉक्टरों का लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना है। यही वजह है कि आए दिन गरीब तबके के लोग इन डॉक्टरों के शिकार हो जाते हैं। जिससे वे अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। बावजूद इसके ऐसे अप्रशिक्षित डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। नगरा बाजार के लगभग सभी मुख्य मार्गो पर अप्रशिक्षित चिकित्सक साईन बोर्ड लगाकर बैठे है। कुछ चिकित्सक तो मानक विहीन अस्पताल भी संचालित कर रहे है। आश्चर्यजनक है कि छोटे से लेकर बड़े रोगों का उपचार व हर तरह का आपरेशन करने का दंभ भरने वाले इन चिकित्सको में एक भी प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है और न ही इनके पास मरीजों के सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था है। विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं होने से  डाक्टर स्वास्थ्य विभाग से जरा भी नहीं डरते। क्षेत्र के नगरा, भीमपुरा, मालीपुर, विशुनपुरा, ताड़ीबड़ागांव, कसेसर, बछईपुर  डिहवा समेत हर चट्टी चौराहों पर अप्रशिक्षित डाक्टर अपनी दुकान खोल कर पड़े हुये है। “नीम हकीम खतरे जान की स्थिति है”।जो सरकारी डॉक्टरों की कमी का लाभ उठा रहे हैं। हालत ये है कि प्रसव , हर्निया ,दांत उखाड़ने के साथ पोता के अलावे आंख जैसी कीमती अंगों का ऑपरेशन करने से नहीं डरते ।

नगरा।  गृहिणी सीता देवी ने बताया कि नगरा क्षेत्र में महिलाओं के गम्भीर रोगों का उपचार करने में अप्रशिक्षित चिकित्सक तनिक भी नहीं डरते है। उपचार के बाद तबियत बिगड़ने पर अपनई जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते है। मज़बूरी में गरीब घर की महिलाएं इन चिकित्सको के पास जाती है। नार्मल रोग को गम्भीर बता कर धन ऐंठने का काम करते है ।सबसे अधिक शोषण महिलाओं का करते है ।पैसे के लिए नार्मल प्रसव का ऑपरेशन कर देते हैं ।स्वस्थ महिला जीवन भर रोगी बन जाती है ।

नगरा। अरविंद सिंह ने बताया कि गावों में तमाम झोला छाप अप्रशिक्षितचिकित्सक अपनी क्लिनिक निडर होकर चला रहे है। उन्हें पता है कि गावों में महकमा कभी छापेमारी करने नहीं आएगा। किसी शिकायत पर यदि कभी छापेमारी होती भी है तो इसकी जानकारी इन्हे पहले ही मिल जाती है।गॉव की भोली भाली जनता ठगी जा रही ।रोग भी ठीक नहीं होता और शोषण का शिकार हो जाती है ।

नगरा-  रवि सिंह ने बताया कि  अप्रशिक्षितडाक्टरों का शिकार गांव में रहने वाले गरीब मजदूर तबके लोग हो रहे है। ये लोग बढ़िया उपचार की आस में  इन डॉक्टरों के पास जाते है। जिसका खामियाजा इन्हे भुगतना पड़ता है। इलाज के नाम पर सिर्फ शोषण है ।

नगरा-  कारोबारी आकाश चौरसिया ने बताया कि सरकारी अस्पतालो में चिकित्सको की कमी का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है। कम पैसे में अच्छा उपचार का दावा करने वाले अप्रशिक्षित चिकित्सक मरीजों का शोषण करने में पीछे नहीं हटते है।हर्निया ,पोता , आंख ,दांत के आला के साधरण प्रसव के पैसे के लिए ऑपरेशन कर डालते हैं ।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments