उत्तर प्रदेश जिला जवार ब्रेकिंग न्यूज

अधिकार सेना ने चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना

बलिया। बेल्थरारोड तहसील के चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, काश्तकारों का खेत इधर- उधर करके एसीओ, कानूनगो और लेखपाल द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के शाहपुर टिटिहां में लगभग 300 काश्तकारों का खेत चकबन्दी विभाग के द्वारा इधर- उधर कर दिया गया है। इसको लेकर अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों काश्तकारों ने शुक्रवार को चकबंदी अधिकारी शिवशंकर सिंह को शिकायती पत्र दिया।

दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि बेल्थरारोड तहसील में चकबंदी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जमकर उच्च न्यायालय के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। काश्तकारों के चकाउट की जमीन को पोखरी में नम्बर कर दिया गया है। सह खातेदार के खेत को एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया है। चकाऊट की जमीन और आबादी की जमीन के नंबर को दूसरे के नाम चढ़ा दिया गया है। जबकि यह जमीन चकबन्दी प्रक्रिया से बाहर होती है। सोनी देवी पत्नी स्व रामप्रवेश यादव की जमीन फर्जी तरीके से दूसरे के नाम कर दिया गया है। जिसके चलते काश्तकार दर- दर की ठोकरें खा रहा हैं। साथ ही काश्तकारों के खेत को नियम के विरुद्ध इधर – उधर करके एसीओ, कानूनगों ज्ञानेश श्रीवास्तव और लेखपाल द्वारा जमकर काश्तकारों से आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार चकनाली, रोड, ग्रामसमाज की जमीन की कटौती ही करना है। किसी काश्तकार के खेत को इधर उधर उसके बिना मर्जी के नहीं करना है। इसके बाद भी बेल्थरारोड चकबन्दी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान ने कहा कि जिन भ्रष्ट चकबन्दी अधिकारियों का पेट नहीं भर पाता हों तो उनके लिए हम चन्दा एकत्रित करके उन्हें देंगे। काश्तकारों ने एक डिब्बे में तहसील में लोगों के लिए चंदा इकट्ठा किया। कहा कि और चन्दा इकट्ठा करके मुख्यमंत्री कार्यालय में जमा करेंगे। कहा कि पूर्व में यहाँ के चकबन्दी विभाग के सीओ घुस मांगने के वायरल वीडियो को लेकर निलंबित हुए है। इसके बाद भी चकबन्दी विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नही ले रहा है। उन्होंने पत्र देकर मांग किया कि भ्रष्ट अधिकारियों के अनियमितता के चलते काश्तकार परेशान है। कहा कि प्रपत्र 23 को निरस्त कर किसान की मर्जी के अनुरूप चक बनाया जाय। चकबन्दी विभाग द्वारा काश्तकारों के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर अधिकार सेना ने शाहपुर टिटिहा के काश्तकारों तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राजू चौहान, सोनी यादव, पुष्पा, मंजू सिंह, रामकेवल चौहान, राहुल चौहान, लीलावती, अमित, लक्ष्मी यादव, श्रीराम यादव, ओमप्रकाश चौहान, गोवर्धन, यशविंद्र सिंह, दीनदयाल, रामकरण,आदर्श चौहान आदि मौजूद रहे।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments