ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वजों की बनायी संपत्ति बेचकर देश को महाशक्ति बता रही सरकार: राम इकबाल सिंह

दिग्विजय सिंह

नगरा – भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के किसान मजदूर व व्यापारियों के टैक्सेशन से जिस अचल संपति को पूर्वजों ने बनाया था। उन संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचकर सरकार कह रही है कि भारत महान है, देश महाशक्ति बन रहा है। दुनिया में स्थान प्राप्त कर रहा है। यह काफी हास्यास्पद है। नौकरियां अखबारों में दी जा रही। जिले को नाम जादे और राय जादे पंगु बना दिये हैं, जिला जाम के बाद जल में फंसा  हुआ है ।

                 श्री सिंह  नगरा में पत्रकार वार्ता  में ये विचार व्यक्त किये । कहे कि केंद्र सरकार संपतियो को बेचने का नाम मुद्रीकरण दिया है। मतलब नाक को घुमा कर पकड़ रही है।  सोमवार को वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को एक लाख करोड़ रुपए जुटाना है। इसके लिये रेलवे स्टेशन, 256 रूट सेट, 90 यात्री गाड़ी, 4 पर्वतीय रेलवे, 15 रेलवे स्टेडियम, 1476 ओवरहेड रेलवे इंक्रिमेंट, 674 किमी फ्रेट कॉरिडोर, 741 किमी कोंकण रेलवे, 14917 बीएसएनएल टॉवर, 26 हजार किमी सड़क के रख रखाव, 2 लाख 75 हजार किमी से अधिक फाईवर लाइन का मुद्रीकरण करके 29 हजार करोड़ रुपए प्राप्त किया जाएगा। इस तरह देश की अचल संपति बेच कर 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना को लांच की गई। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सरकार को गलत सूचना देकर देश को शौच मुक्त घोषित करा दिया, जबकि आज भी गावों के बाहर सैकड़ों महिलाएं सड़कों को गन्दा कर रही है। कहे कि  पूरा सरकारी अमला आंख बन्द कर अपने तरीके से काम कर रहा है और राजनैतिक कार्यकर्ता पंगु बन गया है। वह चट्टी चौराहों पर डिप्रेशन में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहा है। उसको दर्द है। 2022 का चुनाव सामने है, लोगों के पास बहुत से ऐसे सवाल है जिसका जवाब चाहते है। कहे कि अस्पताल निरीक्षण के वक्त मुख्यमंत्री के आंख में मिर्चा झोंक दिया गया , मुख्यमंत्री को सब सुंदर ही दिखा । अस्पताल सुधरने के बजाय और बिगड़ता ही जा रहा । 6 सितंबर को किसानों और अस्पताल को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक देगे ।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments