ब्रेकिंग न्यूज

बलिया की बागी धरती पर पत्रकार उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों ने फूंका क्रांति का विगुल

बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आह्वान किया  और कहा कि आप और आपकी  धरती तपस्वियों की है, लेकिन आपके आराध्य को हर जगह पूजा जाता है। बाबा भृगु की नगरी में मेरा दूसरी बार आना हुआ। इस पावन धरती का अपना  अलग ही महत्व है, जिसे चाहे वह यहां से सर्वोच्च स्थान पर भेज कर देश को सदैव नई दिशा देने का काम करती है। चाहे जिस क्षेत्र में भी नजर डालें बलिया के जहां होंगे उनकी अलग पहचान होगी। 

   स्थानीय सनबीम स्कूल के प्रांगण में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थानीय इकाई से २१वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बलिया में देश भर के  पत्रकारो का  जमावडा  हुआ  और  बलिया की बागी धरती पर पत्रकारो ने पत्रकारो के उत्पीड़न के खिलाफ   क्रांति का विगुल  फूंका   भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने आने वाले   वर्ष  2022 में महासंघ  की इकाइयों का  22 राज्यो के गठन  का  संकल्प   लिया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के आज  यहाँ  सम्पन्न  हुए  21 वें अधिवेशन में पत्रकारों साहित्यकारो व कलमकारों का हुआ  सारस्वत  सम्मान कार्यक्रम  में मुख्यअथिति / राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय सम्बोधित करते हुए  देश के अन्य प्रदेशों में भी महासंघ के विस्तार पर बल दिया। दो चरणों में चले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले अन्य जनपदों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए दूसरे चरण में , सभी  अतिथियों  और  पत्रकारों  को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

सम्मेलन को संबोधित करने वालो में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय,अमर नाथ झा (राष्ट्रीय प्रभारी पत्रकार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन,डॉ विजय यादव संयुक्त प्रांतीय सचिव,प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल,रत्नेश कुमार शुक्ल प्रांतीय प्रतिनिधि,रामचंद्र राय प्रांतीय संरक्षक,अजय पांडेय मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, राकेश शुक्ल मंडल महासचिव,जिलाध्यक्ष जौनपुर माधवेन्द्र सिंह,जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर ओंकारनाथ सिंह,जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर अनुराग द्विवेदी, जिला महासचिव सुल्तानपुर राकेश तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष प्रयागराज पंकज गुप्ता,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ डॉ सदानंद मिश्र, झांसी मंडल अध्यक्ष केशव सिंह शिवहरे,डॉ राम लखन चौरसिया,प्रदीप कुमार सिंह,कृष्णावतार पटेल, अजय मिश्र, सूर्यकुमार मिश्र, पृथ्वीराज सिंह, रुद्रमणि दुबे, नागेश शुक्ल,सुनील राठौर,कृष्णमणि शुक्ल, मुहम्मद अनवर प्रमुख रहे ।

स्थानीय पत्रकारों में विनय जी डीडी न्यूज,शशिकांत ओझा,वीरेंद्र मोहन तिवारी,पिंटू सिंह आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता मथुरा प्रसाद धुरिया ने और संचालन प्रथम सत्र का प्रयागराज मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय व द्वितीय सत्र का संचालन आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, डॉ सुनील कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया । अतिथियों का स्वागत राणाप्रताप सिंह, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता,प्रभात पांडेय,डॉ अजय पांडेय,ओम प्रकाश राय,भारत भूषण पांडेय,संतोष द्विवेदी ने किया । आभार प्रांतीय मुख्य महासचिव/आयोजक मधुसूदन सिंह ने किया । आयोजक मधुसूदन सिंह ने सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिये सनबीम स्कूल प्रबंधन,रसड़ा विधायक श्री उमाशंकर सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार पाठक टून जी,जिला संरक्षक अशोक सिंह का दिल की गहराइयों से स्वागत व आभार जताया।

Shabd Bhedi
Shabd Bhedi News covers a wide variety of fields such as politics, business, sports, art, and often includes materials such as opinion columns, editorial cartoons, comic strips, and advice columns.
https://www.kotagin.com/listing/shabd-bhedi-news
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments